Uttarnari header

uttarnari

सावधान! कोटद्वार में बिजली के बिल जमा करने के नाम पर हो रही साइबर ठगी

उत्तर नारी डेस्क

वर्तमान समय में साइबर ठगों द्वारा आमजनों को फोन कॉल (बिजली कनेक्शन काटने, इंश्योरेंस पॉलसी कराने आदि के नाम पर), ई-मेल एवं सोशल साइट्स (फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम आदि) पर भिन्न-भिन्न प्रकार के लुभावने ऑफरों के लालच में आकर साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसी प्रकार के दो मामलों की शिकायतें जनपद की साइबर सेल कोटद्वार के पास आयीः-

1- दिनांक 30.01.2023 को आवेदक डॉ0 श्री आर0के0 अग्रवाल, निवासी-सिनेमा रोड़, कोटद्वार,जनपद पौडी गढवाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसमें उनके द्वारा अंकित किया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदक को कॉल कर बिजली बिल का भुगतान न होने व बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर आवेदक से ₹49,000/- ऑनलाइन ठगी की गयी। 

2- दिनांक 02.02.2023 को आवेदिका श्रीमती सुनीता देवी पत्नी मनमोहन सिंह, निवासी-कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आवेदिका के पति को डैबिट कार्ड दिलाने का झांसा देकर ₹99,999/- की धनराशि की ऑनलाइन ठगी की गयी। 

जनपद की साइबर सेल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये नियमानुसार सम्बन्धित पैमेन्ट गेटवे /बैंक नोडल से पत्राचार कर उपरोक्त व्यक्तियों की सम्पूर्ण धनराशि को उनके खातों में वापस करायी गयी। जो कि आवेदकों के खातों में प्राप्त हो चुकी है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : श्री सिद्धबली धाम के पास अचानक आ धमका हाथियों का झुंड


Comments