उत्तर नारी डेस्क
चम्पावत जिले के पाटी ब्लॉक के लधियाघाटी क्षेत्र के पाताल रुद्रेश्वर गुफा (वारसी) में एक बाबा ने खुद को गोली मार दी। इस घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना स्थल से एक तमंचा और कारतूस सहित एक बिना हस्ताक्षर के एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। जिसमें अपनी मौत के लिए खुद को जिम्मेदार बताया गया है।
जानकारी के अनुसार, पाताल रुद्रेश्वर गुफा के साधु मृतक सौरभ तिवारी उर्फ स्वामी ध्यान योगी पुत्र भंगोली प्रसाद तिवारी निवासी उतरेहा गहनदो लखनऊ, (उत्तर प्रदेश) निवासी है। बाबा यहां से 10 किलोमीटर दूर चल्थियां में छोटा सा आश्रम बना रहे थे। वहीं, बरामद सुसाइड नोट में स्वामी ने रुद्रेश्वर धाम स्थित शिव मंदिर में समाधि बनाने की अपनी अंतिम इच्छा बताई है।
बता दें, पाताल रुद्रेश्वर गुफा में बाबा ने शुक्रवार अपरान्ह डेढ़ बजे तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। वारसी के ग्राम प्रधान खीमांनद जोशी ने घटना की जानकारी पाटी पुलिस को दी। वहीं, एसपी ने बताया कि यद्यपि प्रथमदृष्ट्या मामला डिप्रेशन की वजह से आत्महत्या का लग रहा है, फिर भी पुलिस मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच करेगी। वहीं, पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव बाबा वीरेंद्र गिरी को सौंप दिया है।
पुलिस पूछताछ में वारसी गुफा के बाबा वीरेंद्र गिरी ने बताया कि स्वामी ध्यान योगी सात दिन पहले गुफा में आये और तब से उनके साथ रह रहे थे। प्रतिदिन काफी देर तक बाबा किसी के साथ मोबाइल में बातें करते थे। बाबा जब से गुफा में आए थे बहुत तनाव में लग रहे थे। तनाव के कारण ही उन्होंने आत्महत्या की होगी। पुलिस भी प्रथम दृष्टया मामले को आत्महत्या से जोड़ रही है। आश्रम में बाबा के पास तमंचा कहां से आया इसकी पूरी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें - सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक की व्यायाम के दौरान हुई मौत