Uttarnari header

uttarnari

अग्निवीर योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क


अग्निवीर भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। आपको बता दें, अग्निपथ योजना के जरिए अग्निवीरों की भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं के लिए सेना स्कीम में बड़ा बदलाव करने जा रही है। पहले जहां युवाओं को भर्ती होने के लिए फिजिकल टेस्ट देना होता था, इसके बाद लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट होता था। लेकिन अब नई भर्ती प्रक्रिया के तहत पहले युवाओं को लिखित परीक्षा देनी होगी, उसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। 

अग्निवीर योजना के तहत अब इच्छुक उम्मीदवारों के लिए देश भर में करीब 200 सेंटरों पर पहले कॉमन ऑनलाइन टेस्ट आयोजित होगा। इसके बाद फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होगा। पहला ऑनलाइन टेस्ट अप्रैल महीने में होने की बात कही जा रही है। वहीं, अब सेना की भर्ती प्रक्रिया में इस बदलाव से भर्ती के दौरान होने वाली भीड़ को कंट्रोल किया जा सकेगा। लिखित परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार ही आगे की प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे। 

यह भी पढ़ें - विधानसभा अध्यक्षा ने की गैरसैंण विकास परिषद एवं जनप्रतिनिधियों संग संयुक्त बैठक, दिए ये दिशा-निर्देश


Comments