उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू कर दी गयी है। आज शुक्रवार को सचिवालय में स्वास्थय सचिव ने हरी झंडी दिखाकर बाइक सेवा की शुरुवात की।
आपको बता दें, विभाग की ओर से स्वास्थ्य कार्यकर्ता, एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं को यह बाइक उपलब्ध कराएगी। जिससे यदि किसी मरीज को दवाईयों की जरूरत है तो बाइक एंबुलेंस से घर तक दवाईयां पहुंचाई जा सकती है। वहीं, बाइक एंबुलेंस सेवा शुरू करने के पीछे सरकार की मंशा यह है कि कई बार ट्रैफिक जाम, पहाड़ों में सड़क क्षतिग्रस्त होने की स्थिति में मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में बाइक एंबुलेंस से मरीजों या जरूरतमंद को तत्काल अस्पताल पहुंचाया जा सकता है।
स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने बताया कि कैबिनेट ने बाइक एंबुलेंस सेवा के लिए सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इस सेवा का खास तौर पर उन मरीजों को ज्यादा फायदा मिलेगा। जो दवाईयां लेने के लिए अस्पताल तक नहीं पहुंच सकते हैं। बाइक एंबुलेंस से उन्हें घर पर दवाईयां उपलब्ध होगी। साथ ही किसी सामान्य मरीज को जांच या परामर्श के लिए डॉक्टर के पास आना है तो वे बाइक एंबुलेंस अस्पताल पहुंच सकते हैं। -अनूप नौटियाल, अध्यक्ष, एसडीसी फाउंडेशन
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल के सर्वांगीण विकास के सम्बन्ध में CM धामी अधिकारियों संग करेंगे समीक्षा

