उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में आज प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया द होप सोसायटी के स्लम एजुकेशन सेंटर के बच्चों ने 14 फरवरी के दिन को गौ माता सम्मान दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर बच्चों ने लावारिस गायों को घास और चारा खिलाया और फूलों की माला डाली। इस अवसर पर संस्था के बच्चों द्वारा गौ संरक्षण के ऊपर निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता भी की गई।
तुर्की के भूकंप में जान गंवाने वाले कोटद्वार के विजय का शव पहुंचा गांव
बीते 6 फरवरी को तुर्की में आये विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वाले उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार निवासी 36 वर्षीय विजय कुमार गौड़ का शव सोमवार (13 फरवरी) सुबह को दिल्ली पहुंचा। इसके बाद मौजूद उनके परिवार के सदस्यों को शव सौंप दिया गया। जैसे ही परिवार के लोग विजय के शव को लेकर उनके पैतृक आवास पदमपुर सुखरो कोटद्वार पर पहुंचा तो परिजन फूटफूट कर रो पड़े और अन्य लोगों की आंखें नम हो गईं। इसके बाद गाड़ीघाट स्थित मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। युवक के छह वर्षीय पुत्र सिद्धार्थ और बड़े भाई अरुण गौड़ ने उन्हें मुखाग्नि दी।
बता दें, पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण, हाल नेगी चौक कोटद्वार निवासी विजय कुमार गौड़ (36) पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में प्लांट इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे। विजय 22 जनवरी को कंपनी के काम से बेंगलुरु से तुर्की गया था। विजय तुर्की के शहर अंताल्या के होटल अवसर में रूका हुआ था, जो बीते 6 फरवरी को आये भूकंप की जद में आने से धराशायी हो गया था और मलबे में दबकर उनकी मौत हो गई थी। तुर्किये में भारतीय दूतावास की ओर से युवक के शव को दिल्ली भेजा गया।
यह भी पढ़ें - WPL का हिस्सा बनी उत्तराखण्ड देवभूमि की दो बेटियां, गुजरात जाइंट्स ने लगाया दांव