Uttarnari header

CM धामी ने गोल्ज्यू देव से की प्रदेश की खुशहाली की काम

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को चम्पावत स्थित गोल्ज्यू मंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। मुख्यमंत्री ने मंदिर से जुड़े लोगों के साथ ही उपस्थित बच्चों एवं बुजुर्गों आदि से भी बातचीत की तथा क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी के सहयोग से प्रदेश के सभी क्षेत्रों के विकास के लिये प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहे हैं। जन समस्याओं का त्वरित निराकरण हो, इसके लिए शासन से लेकर ब्लॉक स्तर तक सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस को मिला SKOCH अवॉर्ड


Comments