Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने वर्चुअली किया नवसृजित थाना यमकेश्वर व रिपोर्टिग पुलिस चौकी बीरोंखाल का लोकार्पण

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड शासन द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल के राजस्व क्षेत्र यमकेश्वर में थाने व रिपोर्टिग पुलिस चौकी बीरोखाल का नवसृजन किया है, जिसमें यमकेश्वर में 171 गाँव एवं बीरोखाल में 99 गाँव शामिल किये गये हैं। जिसका आज दिनांक 13.02.2023 को मुख्यमंत्री द्वारा सचिवालय स्थित ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम भवन के चतुर्थ तल सभागार में उत्तराखण्ड में नवसृजित 06 थाने और 20 चौकियों का वर्चुअली लोकार्पण किया गया।

- मुख्यमंत्री द्वारा बताया गया कि आमजन की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस क्षेत्र यमकेश्वर में थाने का विधिवत कार्य प्रारंभ किया गया है, जिसमें तैनात पुलिस के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा ग्रामवासियों के साथ आपस में मित्रवत व्यवहार करते हुए अच्छा वातावरण निर्मित करेंगे। जिससे ग्रामवासी अपनी समस्याओं को साझा कर सकेंगे। 

- डीजीपी द्वारा अपने सम्बोधन में बताया कि पुलिस विभाग पूरे प्रदेश का दर्पण होता है। परिस्थितियों के साथ-साथ आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु राजस्व पुलिस क्षेत्रों को रेगुलर पुलिस क्षेत्रों में सम्मलित किया गया है।

- थाना खुलने पर यमकेश्वर क्षेत्र की स्थानीय जनता द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया साथ ही थाने पर नवनियुक्त पुलिस स्टॉफ का धन्यवाद किया गया।

वर्चुअली लोकार्पण के दौरान पौड़ी गढ़वाल से सुशील कुमार, गढ़वाल कमिश्नर महोदय, आशीष कुमार चौहान जिलाधिकारी, श्वेता चौबे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आदि सम्मलित रहे।

यह भी पढ़ें - कार में अश्लील हरकत करते हुए मिले तीन युवक-दो महिलाएं, गिरफ्तार


Comments