Uttarnari header

कार में अश्लील हरकत करते हुए मिले तीन युवक-दो महिलाएं, गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड की धर्मनगरी हरिद्वार से शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है। यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर चौक के पास एक कार में अश्लील हरकतें करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं व तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार को सीज कर पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार की रात गैस प्लांट चौकी क्षेत्र में सलेमपुर चौक के पास एक कार यूके 17 A 1542 में महिला पुरुषों के अश्लील हरकत करने की सूचना मिली थी। आसपास से जो भी गुजर रहा था वह शर्म से पानी-पानी हो रहा था। सूचना मिलते ही औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी टीम सहित मौके पर पहुंचे और संदिग्ध कार की चेकिंग की। तो पुलिस ने मौके से दो महिलाएं व तीन पुरुष को अश्लील हरकतें करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कार को सीज करने के साथ ही पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया है।


आरोपितों की पहचान

28 वर्षीय मुस्तफा पुत्र मुसर्रत निवासी ग्राम दादूपुर गोविंदपुर कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

20 वर्षीय जब्बार अली कस्बा, थाना तुबनगंज जिला कुच्छ बंगाल हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार

23 वर्षीय असगर अली निवासी ग्राम दिवोपार थाना तुबनगंज बंगाल हाल पता सलेमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार

30 वर्षीय महिला मोहल्ला अहबाबनगर थाना ज्वालापुर

22 वर्षीय की एक अन्य महिला ग्राम जाटीयान थाना कोतवाली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता झंडा चौक थाना कनखल जनपद हरिद्वार

यह भी पढ़ें - अपने साथियों के साथ ससुराल पहुंचकर बौखलाए पति ने पत्नी को बुरी तरह पीटा


Comments