Uttarnari header

uttarnari

CS संधु ने की विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक, दिए ये निर्देश

उत्तर नारी डेस्क


मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु ने सचिवालय में विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज जो भी कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें अगले 10-15 साल बाद की आवश्यकता के अनुरूप तैयार किया जाए।

मुख्य सचिव ने भावी योजनाओं की DPR टाइमलाइन के साथ तैयार किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भविष्य की मांग को देखते हुए सभी प्रोजेक्ट्स टाइमलाइन के साथ पूरे किए जाएं। इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निदेशक उरेडा रंजना राजगुरु एवं ऊर्जा निगमों के प्रबन्ध निदेशक सहित अन्य उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - CM धामी को मिला देश के सबसे हैंडसम CM का खिताब



Comments