Uttarnari header

uttarnari

बेटी के हाथ पर आई खरोंच, गुस्से में पिता ने पड़ोसी के एक डॉग पर चढ़ाई गाड़ी और दूसरे को मार दी गोली

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति ने एक पालतू डॉग को गोली मारकर घायल कर दिया और दूसरे पर गाड़ी चढ़ाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इस घटना को लेकर पूरा परिवार सदमे में है। वहीं, कुंडा थाने में पहुंचकर पीड़ित ने तहरीर सौंपी है। जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, पिस्तोरा डाक करनपुर निवासी बूटा सिंह पुत्र मोहन सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए बताया कि बीते सोमवार सुबह करीब छह बजे उनके दोनों पालतू डॉग नर एवं मादा (भोटिया नस्ल) घर के बाहर गेट पर टहल रहे थे। इसी दौरान उनका पड़ोसी जितेंद्र पुत्र अवतार सिंह अपनी कार से आया और एक डॉग को गोली मार दी। यहीं नहीं फीमेल डॉग पर उसने अपनी गाड़ी चढ़ा दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पीड़ित ने बताया की जैसे ही उसके बेटे ने गोली की आवाज सुनी वह तुरंत घर से बाहर आया तो जितेन्द्र अपनी गाड़ी से भाग गया। इसके कुछ समय बाद ही पड़ोसी जितेंद्र ने उनके बेटे सुरजीत सिंह को फोन कर धमकाया कि अगर उन्होंने पुलिस में इस घटना को लेकर शिकायत दर्ज करवाई तो वह जान से मार देंगे, आगे की सोच लेना।

गौर हो कि ये पूरा घटना क्रम घर पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। वहीं, कुंडा थाना पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 428, 506 और पशुओं के प्रति क्रूरता का निवारण अधिनियम 1960 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मृतक डॉग का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। माामले में पुलिस की मानें तो आरोपित की बिटिया कहीं जा रही थी। इस दौरान रास्ते में उसे दोनों पालतू डॉग दिखे, जिनसे वह डर गई और भागने लगी। शायद भागते समय वह गिर गई और और उसके हाथ में खरोंच आ गए। जिसे देखकर उसका पिता आग बबूला हो उठा और उसने डॉग पर गोली चला दी और एक को गाड़ी से कुचल दिया।

यह भी पढ़ें - भूकंप के झटकों से हिला पिथौरागढ़, इतनी रही तीव्रता


Comments