Uttarnari header

uttarnari

भूकंप के झटकों से हिला पिथौरागढ़, इतनी रही तीव्रता

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोल उठी है धरती। जानकारी अनुसार, प्रदेश में भूकंप की दृष्टि से बेहद संवेदनशील माने जाने वाले पिथौरागढ़ जिले में आज बुधवार लगभग 1 बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई है। 

बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल के जुमला में था। भूकंप के झटके भारत-चीन और नेपाल में भी महसूस किए गए हैं। फ़िलहाल कहीं से भी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। 

आपको बता दें कि हाल ही में तुर्की मे आये विनाशकारी भूकंप के बाद उत्तराखण्ड में भी दहशत का माहौल है। वहीं, भूकंप वैज्ञानिक डॉक्टर एन पूर्ण चंद्र राव ने चेतावनी देते हुए कहा कि उत्तराखण्ड पर एक बडे भूकंप का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने कहा कि भूकंप के लिहाज से उत्तराखण्ड बेहद संवेदनशील है। 


Comments