Uttarnari header

uttarnari

देहरादून : आंदोलन में आए बाहरी और असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर करेंगे कार्रवाई- DIG

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में बीते दिन गुरुवार को भर्ती घोटालों के विरोध में युवाओं का भारी आक्रोश देखने को मिला। भारी तादाद में देहरादून पहुंचे युवाओं ने गांधी पार्क पर धरना प्रदर्शन और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसमें कुछ बाहरी तत्व, अराजक तत्व आ गए थे, उन्होंने माहौल को खराब करने का प्रयास किया। पहले घंटाघर और फिर गांधी पार्क के सामने भी पुलिस के ऊपर पथराव किया गया, आसपास दुकानों, सरकारी वाहनों को नुकसान पहुँचाया गया। 

बता दें, डीआईजी दिलीप सिंह कुंवर ने अपने बयान में कहा कि बेरोजगार संघ के आंदोलन में बाहरी और असामाजिक तत्व आ गए थे। जिन्होंने माहौल को खराब करने का प्रयास किया। पहले घंटाघर और फिर गांधी पार्क के सामने भी पुलिस के ऊपर पथराव किया गया, आसपास दुकानों, सरकारी वाहनों को नुकसान पहुंचाया गया। पुलिस के कई अधिकारी कर्मचारी इसमें घायल हैं, चोट लगी है। कुछ मजिस्ट्रेट को भी चोट लगी है और इन सबके चलते बेहद हल्का फुल्का बल प्रयोग किया गया है। जो ये बाहरी अराजक तत्वों की हम पहचान कर रहे हैं, ये कौन कौन हैं, वीडियोग्राफी हमारे पास है, चिन्हित कर रहे हैं। परिस्थितियों के अनूरूप जो भी विधिक कार्रवाई की जा सकती है वो हम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : देहरादून में लगी धारा 144


Comments