उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में बीते गुरुवार को भर्ती घोटालों के विरोध में युवाओं का भारी आक्रोश देखने को मिला। जहां युवाओं ने गांधी पार्क पर जमकर धरना प्रदर्शन किया व प्रदेश सरकार के खिलाफ भर्ती घोटालों की सीबीआई जांच की मांग को लेकर नारेबाजी की। जिसके बाद आंदोलन कर रहे युवाओं पर पुलिस ने गुरुवार को लाठीचार्ज भी कर दिया। इस लाठीचार्ज में कई युवा घायल भी हुए।
जिसके विरोध में आज उत्तराखण्ड उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ ने प्रदेश बंद का आह्वान किया। तो वहीं, डीएम ने कल के प्रदर्शन के बाद परेड ग्राउंड की 300 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू कर दी है। जो भी इसका उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि धारा 144 शुक्रवार शाम तक या जब तक धरना प्रदर्शन चलेगा तब तक जारी रहेगा। ऐसे में इस इलाके में पांच या उससे अधिक लोगों के जमा होने पर रोक लगी रहेगी। इस रोक का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। सीएम धामी ने मुख्य सचिव को पथराव और लाठीचार्ज के पूरे घटनाक्रम की जांच करवाने को कहा साथ ही जांच अधिकारी सभी तथ्यों और परिस्थितियों की जांच कर विस्तृत जांच आख्या शासन को देंगे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, 15 लोग घायल