उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जहां आईटीबीपी के एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या करने का प्रयास किया है।
जानकारी अनुसार, देहरादून के सीमाद्वार में आज बुधवार कों ITBP का जवान हेड कांस्टेबल सिद्धिराम गौड़ ने अपनी सर्विस इंसास राइफल से गोली चलाई है और आत्महत्या का प्रयास किया है। जिसे आईटीबीपी जवान के साथियों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। फ़िलहाल अभी आत्महत्या करने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पुलिस जांच में जुटी है। वहीं, इस संबंध में डिप्टी कमांडेंट आईटीबीपी विपिन मिश्रा की तहरीर पर वसंत विहार थाने में सिद्धीराम के खिलाफ आत्महत्या का प्रयास करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का किया शुभारंभ