उत्तर नारी डेस्क
संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा (UPSC CSE Prelims 2023) और भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2023 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारी अनुसार इस परीक्षा के माध्यम से आईएफएस अधिकारी के कुल 150 रिक्त पदों को भरा जाएगा। कैंडिडेट्स यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए 21 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
बता दें, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में 1,105 रिक्तियों में से, जो पिछले सात साल में सबसे अधिक है, और भारतीय वन सेवा (IFS) में 150 रिक्त पद हैं। इससे पहले 2016 में यूपीएससी ने 1209 पदों के लिए नोटिफिकेशन दिया था जिसके बाद पिछले साल तक रिक्तियों की संख्या कम रही थी ।
भर्ती परीक्षा में हर साल करीब 8 से 9 लाख युवा बैठते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS) और भारतीय पुलिस सेवा (IPS) सहित अन्य अखिल भारतीय सेवाओं के लिए अफसरों का चयन किया जाएगा। यूपीएससी सिविल सेवा की चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स एग्जाम, मेन एग्जाम और इंटरव्यू के चरण होते हैं।
योग्यता, आयु सीमा
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। न्यूनतम आयु – 21 साल । अधिकतम आयु 32 साल से कम हो। आयु की गणना 1 अगस्त 2023 से होगी। यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 अगस्त 1991 से पहले और 1 अगस्त 2002 के बाद न हुआ हो।
UPSC IFS 2023: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरूः 1 फरवरी 2023 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 21 फरवरी 2023 तक
एप्लीकेशन करेक्शन विंडो की तिथिः 22 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक
परीक्षा की तारीखः 28 मई 2023 को
यह भी पढ़ें - पाताल रुद्रेश्वर गुफा में रह रहे बाबा ने खुद को मारी गोली