Uttarnari header

हरिद्वार : एसएसपी की कार को स्कूटी सवार ने मारी टक्कर, पढ़ें

उत्तर नारी डेस्क


हरिद्वार से एक ख़बर सामने आ रही है। जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह की सरकारी गाड़ी को एक स्कूटी सवार युवक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे एसएसपी की गाड़ी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि आज रविवार की सुबह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के साथ ब्रीफिंग में जा रहे थे। दोनों अधिकारी जिला अधिकारी की गाड़ी में सवार थे और पीछे एसएसपी की गाड़ी चल रही थी।

इसी दौरान जमुना पैलेस के पास एक स्कूटी सवार युवक ने एसएसपी की कार में पीछे से आकर टक्कर मार दी। जिससे एसएसपी की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। इस से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई है। वहीं, पुलिसकर्मियों ने उतर कर युवक का हालचाल जाना और उसका नाम पूछा। उसने अपना नाम आकाश बताया है। 

यह भी पढ़ें - देहरादून : अखिल भारतीय समानता मंच की जिला कार्यकारिणी का किया गया गठन

Comments