उत्तर नारी डेस्क
मानवता की भावनाओं को झकझोर कर छिन्न-भिन्न करती यह घटना ज्वालापुर क्षेत्र की है जहां गंगनहर में सिक्के खोज रहे बच्चों को पानी की लहरों के बीच एक थैला उतराता दिखा। लॉटरी लगने की संभावना के साथ बच्चों ने जब थैले को गंगनहर से बाहर निकालकर देखा तो सब घबरा गए। थैले के अंदर एक नवजात शिशु का मृत देह रखी हुई थी।
सूचना मिलने पर आनन-फानन में हमराह के साथ मौके पर पहुंची SI संदीपा भंडारी द्वारा बच्चों से घटनाक्रम की जानकारी जुटाई गई। प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि नवजात शिशु के जन्म को छिपाने के लिए उसके शरीर को जानबूझकर गुप्त रीति से गंगनहर में बहाया गया। उक्त संबंध में SI संदीपा भंडारी के बयान जबानी के आधार पर कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : PCS की 3247 परीक्षार्थी महिलाओं का रिजल्ट हुआ निरस्त