उत्तर नारी डेस्क
डॉक्टर पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में बीते दिन 20 फरवरी 2023 को रसायन विज्ञान विभाग छात्र परिषद द्वारा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। परिषद द्वारा निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता एवं "online vs Traditional Education" शीर्षक पर वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं में छात्र/छात्राओं ने अधिक संख्या में प्रतिभाग किया। छात्र/छात्राओं ने सभी क्षेत्रों में शानदार प्रस्तुतियाँ दी। प्रतिभागीयों के कार्य का मूल्यांकन डॉ. आदेश कुमार, डॉ. अनीता बिष्ट, डॉ. अनुज कुमार एवं डॉ धर्मेन्द्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभाग प्रभारी अभिषेक गोपल द्वारा बताया गया कि ऑनलाइन शिक्षा अभी विकासशील दौर से है और भविष्य की आवश्यता है। वर्तमान मे ऑनलाइन एवं परंपरा शैक्षिक प्रणाली एक दूसरे की पूरक हैं तथा हाईब्रिड सिस्टम के रूप में प्रभावी हैं। प्राचार्य, प्रोफेसर जानकी पंवार ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
विभागीय परिषद प्रतियोगिता (2022-23) परिणाम -
निबंध प्रतियोगिता
विषय : Green Chemistry Application, Process and Impact.
प्रथम स्थान : नेहा नेगी M.Sc. III Sem
वित्तीय स्थान : अभिषेक कुमार M.Sc. III Sem
तृतीय स्थान : साक्षी रावत M.Sc. III Sem
पोस्टर प्रतियोगिता
विषय : Water Conservation Methods
प्रथम स्थान: अभिषेक M.Sc. III Sem
द्वितीय स्थान वर्षा पाण्डे Misc Isem
तृतीय स्थान: प्रतीक कुमार M.Sc. IIT sem
वाद विवाद प्रतियोगिता
विषय : Online Education vs Traditional Education.
प्रथम स्थान : शिवोम पोखरियाल M.Sc. III sem
द्वितीय स्थान : सौम्या रावत B.Sc. lyr
तृतीय स्थान : द्वियांशु रावत B.Sc. II yr
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : PG महाविद्यालय में IQAC के तहत कई प्रतियोगिता का किया गया आयोजन