उत्तर नारी डेस्क
बीते दिन 11 फरवरी को डायल-112 के माध्यम से फायर स्टेशन कोटद्वार पर सूचना प्राप्त हुयी कि गब्बर सिंह कैम्प कोडिया रेलवे लाईन बस्ती कोटद्वार में किसी मकान में आग लग गयी है। सूचना प्राप्त होते ही FSO सुरेश चन्द्र मय फायर कर्मियों के तत्काल मय फायर उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचे तो देखा कि कोड़िया कैम्प रेलवे लाईन बस्ती में एक मकान में आग लगी थी। जिस पर फायर कर्मियों द्वारा बिना समय गंवाये मोटर फायर इंजन से होज पाईप फैलाकर पम्पिंग के कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : तुर्की में आए भूकंप में कोटद्वार के विजय की मौत