Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : तुर्की में आए भूकंप में कोटद्वार के विजय की मौत

उत्तर नारी डेस्क

बीते 6 फरवरी को तुर्की में आये विनाशकारी भूकंप ने अब तक हजारों लोगों की जान ले ली है। वहीं, एक बुरी खबर यह भी है कि मरने वालों की संख्या में एक शख्स भारतीय भी है, जो कि उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले के कोटद्वार का रहने वाला है। जिसकी पहचान विजय कुमार गौड़ (36) पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़व् के रूप में हुई है। दरअसल, विजय 22 जनवरी को कंपनी के काम से बेंगलुरु से तुर्की गया था। विजय तुर्की के शहर अंताल्या के होटल अवसर में रूका हुआ था, जो बीते 6 फरवरी को आये भूकंप की जद में आने से धराशायी हो गया था। इस मौत की जानकारी भारतीय दूतावास ने दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि भूकंप के बाद से लापता एक भारतीय नागरिक विजय कुमार का पार्थिव शरीर मिला है, जिसका शव एक होटल के मलबे के बीच में दबा मिला। उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदना, हम उनके पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द उनके परिवार तक पहुंचाने का इंतजाम कर रहे हैं। 

बता दें, पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल ब्लॉक के ग्राम दकसुण, हाल नेगी चौक कोटद्वार निवासी विजय कुमार गौड़ (36) पुत्र स्व. रमेश चंद्र गौड़ ऑक्सीप्लांट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में  में प्लांट इंजीनियर के तौर पर कार्यरत थे। विजय की मौत के बाद उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और विजय की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, विजय के पार्थिव शरीर को सबसे पहले इस्तांबुल लाया जाएगा। यहां से शव को दिल्ली भेजा जाएगा और उसके बाद कोटद्वार लाया जाएगा।

विजय के रिश्तेदार ने बताया कि शनिवार शाम को दूतावास की ओर से विजय के परिजनों को एक व्यक्ति के शव की फोटो भेजी गई। उसके हाथ पर ओम गुदा होने पर उसकी शिनाख्त हुई।


Comments