Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी बस, 15 लोग घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, बीते दिन गुरुवार को नजीबाबाद-कोटद्वार के बीच जाफराबाद के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस हादसे में कई लोग घायल हो गए है। जिनका उपचार कोटद्वार के बेस अस्पताल में जारी है।

जानकारी के अनुसार, दुर्घटना के दौरान बस में 40 लोग सवार थे। जिनमे से 15 लोग घायल बताये जा रहे है। वहीं, घायलों ने बताया कि बस गुरुवार की सुबह कोटद्वार से लगन लेकर मंडवार जिला बिजनौर गयी थी। जब वह सभी लगन से वापस लौट रहे थे तभी सड़क खराब होने के कारण उनकी बस अनियंत्रित होकर गई। घायलों का उपचार बेस अस्पताल कोटद्वार में जारी है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में चुनौती बन चुका मृदा प्रदूषण, पढ़े रिपोर्ट


Comments