उत्तर नारी डेस्क
जिला अध्यक्ष शांतनु रावत ने कहा की हमारी दैनिक दिनचर्या में उपयोग की प्रत्येक वस्तु बजट द्वारा प्रभावित होती है। अतः युवाओं को बजट के संदर्भ में जानकारी होना बहुत आवश्यक है। वहीं, प्राचार्य वी.के. अग्रवाल ने कहा कि इस बजट में युवाओं के लिए बहुत कुछ खास है यह युवाओं की आशाओं के अनुरूप पेश किया गया बजट है।कार्यक्रम के जिला संयोजक प्रदेश कोषाध्यक्ष नीरज पंत ने कहा कि यह बजट सप्तर्षी भावना को समाहित किए हुए हैं। युवा किसान महिला अंतिम छोर के प्रत्येक व्यक्ति के लिए इस बजट में कुछ ना कुछ है।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता एवं प्रदेश कार्यालय प्रभारी विमल चौधरी ने कहा कि बजट में Msme के लिए बजट में 1% की छूट की गई है। बजट के अंतर्गत 50 नए मेडिकल कॉलेजों का भी प्रावधान है जिसका सीधा सीधा फायदा युवाओं को होने जा रहा है। वित्त मंत्री ने युवाओं की भावनाओं का ध्यान रखते हुए 157 नये नर्सिंग कॉलेज बनाने का प्रावधान बजट के अंतर्गत रखा है। युवाओं के हितों का ध्यान रखते हुए देश भर के अंदर 30 मल्टी स्पेशल कौशल विकास सेंटर केंद्र सरकार खोलने जा रही है जिसका सीधा फायदा युवाओं को होगा। विमल चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में प्रदेश नकल माफियाओं पर नकेल कसने का कार्य कर रही है। धामी सरकार ने पूरे भारत में उत्तराखण्ड को नकल माफियाओं से मुक्त करने का दृढ़ संकल्प लिया है जिसके निमित्त पूरे देश में सबसे सख्त नकल कानून के अध्यादेश को स्वीकृति मिल चुकी है। इस कानून के अंतर्गत 10 साल तक की सजा तथा ₹10 करोड़ तक के जुर्माने का प्रावधान है।
बता दें, मंच का संचालन हेमंत गौड़ ने किया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूर्व महासंघ महासचिव शुभम रावत, मुकुल नेगी, महावीर सिंह, संजय भंडारी, अमन बुड़ाकोटी, शुभम राणा, अवधेश घिल्डियाल, हार्दिक सिंह, दीपक कर्दियाल आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : परीक्षाओं में धांधली करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट हुई सार्वजनिक, देखें