Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : परीक्षाओं में धांधली करने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट हुई सार्वजनिक, देखें

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में निरंतर रूप से पेपर लीक प्रकरण मामले में युवाओं का विरोध प्रदर्शन जारी है। प्रदर्शन इसलिए भी जारी है क्योंकि युवाओं की मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा था। युवाओं का कहना था कि सरकार और आयोग को धांधली करने वालों के नाम सार्वजनिक करने चाहिए। जिस पर अब युवाओं की इस मांग पर उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने बड़ा फैसला किया है। ऐसे में अब आयोग ने राजस्व उप निरीक्षक (पटवारी/लेखपाल) व संयुक्त कनिष्ठ अभियंता परीक्षा धांधली से जुड़े नाम सार्वजनिक कर दिए हैं। 





आपको बता दें कि ये लिस्ट पूरे इंटरनेट पर वायरल हो गई है। यह सूची आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी की गई है। सूची में 44 अभ्यर्थी पटवारी भर्ती परीक्षा और 12 अभ्यर्थी एई-जेई भर्ती परीक्षा के हैं। इनमें से अधिकांश अभ्यर्थी हरिद्वार के बताए जा रहे हैं। वहीं, आयोग ने इन सभी को नोटिस भेजकर 15 दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने को कहा है। ‌ ठोस जवाब न मिलने या फिर आयोग के उनके जवाब से संतुष्ट न होने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : कल होगी पटवारी/लेखपाल की लिखित परीक्षा, पुलिस ने कसी कमर

Comments