उत्तर नारी डेस्क
प्यार में प्रेमी और प्रेमिका एक दूसरे के लिए बहुत कुछ करने का वादा करते है। लेकिन सच्चा प्यार क्या होता यह तब पता चलता हैं जब दोनों में से कोई एक मुसीबत में हो। एक विवाहिता ने वैलेंटाइन डे पर अपने प्यार को बचाने के लिए अपनी जिंदगी भी दांव पर लगा दी। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे दंपति की कहानी बता रहे हैं जिसने समाज को अनूठा संदेश दिया है और प्रेम की एक नई परिभाषा लिख दी। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार निवासी प्रीति राणा ने वेलेंटाइन डे पर अपने पति अमिताभ राणा को अपनी को किडनी डोनेट की।
गौरतलब है कि कोटद्वार निवासी अमिताभ राणा को लंबे समय से गुर्दा रोग समस्या थी। श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ नैफ्रोलोजिस्ट डॉ आलोक कुमार की देखरेख में पिछले 7 माह से डायलासिस पर थे। ऐसे में प्रीति राणा ने आगे आकर अपनी किडनी देकर अपने पति की जान बचाई और प्यार और समर्पण का जो उदाहरण पेश किया वो आज की पीढ़ी में कम ही देखा जाता है।
बता दें, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के यूरोलॉजी व नैफ्रोलाजी की टीम ने मिलकर मंगलवार को वैलेंटाइन डे की पर मरीज़ का सफल किडनी प्रत्यारोपण किया। आयुष्मयान योजना के अन्तर्गत मरीज़ का किडनी प्रत्यारोपण किया गया। वहीं, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के चेयरमैन श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने किडनी प्रत्यारोपण टीम डॉ विवेक विजन, डॉ कमल शर्मा, डॉ विमल कुमार दीक्षित, डॉ आलोक कुमार, डॉ विवेक रोहिला, डॉ आशुतोष, डॉ अपूर्व, किडनी प्रत्यारोपण की समन्वयक सुषमा कोठियाल, अमितव, विजय को बधाई दी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी साक्षी दुमका भारतीय सेना में बनी लेफ्टिनेंट

%20(2).jpg)