उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से नेशनल सोशल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज इष्टवाल व उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा के संयुक्त नेतृत्व में मीडियाकर्मियों ने भेंट की। उन्होंने गणतंत्र दिवस की परेड में कर्तव्य पथ पर शामिल उत्तराखण्ड की 'मानसखंड' झांकी को पहली बार प्रथम स्थान प्राप्त होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी।
मीडियाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि मानसखण्ड को देश मे प्रथम स्थान मिलने से उत्तराखण्ड को देश में पहचान मिली है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा यह उपलब्धि हम सबके लिए गौरवशाली पल है। गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखण्ड की झांकी 'मानसखंड' को देश में प्रथम स्थान मिलने से हमारे राज्य का नाम इतिहास में दर्ज हो गया है। प्रतिनिधि मंडल में दयाशंकर पांडेय, अमित अमोली, रमन जयसवाल, सुभाष गौड़ व अवधेश नौटियाल आदि शामिल थे।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : जहरखुरानी से बचाव हेतु पुलिस चला रही जागरूकता अभियान