Uttarnari header

uttarnari

अपर मुख्य सचिव से मिले उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्य, अपने मुद्दों से कराया अवगत

उत्तर नारी डेस्क


अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से आज सचिवालय में उत्तराखण्ड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट कर अपने मुद्दों से अवगत कराया। ACS ने कहा कि बेरोजगार संघ द्वारा रखे गये मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा, उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें। ACS राधा रतूड़ी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि भर्ती परीक्षाएं निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से आयोजित की जाए, इसी उद्देश्य से उत्तराखण्ड में देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लाया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि इस अध्यादेश के लिए मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदन दे दिया गया है। उन्होंने कहा कि सख्त कानून बनाने का उद्देश्य है कि राज्य के युवाओं का भविष्य उज्ज्वल रहे व युवाओं को अपनी मेरिट के आधार पर नौकरी मिलें। उन्होंने कहा कि सरकार की त्वरित कार्रवाही से बीते एक साल में परीक्षा धांधली में शामिल सभी दोषीयों को जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - अपर मुख्य सचिव ने की अवस्थापना विकास बैंकर्स स्थायी समिति की बैठक, ये दिए निर्देश


Comments