उत्तर नारी डेस्क
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपनी विधानसभा चौबट्टाखाल भ्रमण के दूसरे दिन विकासखंड जयहरीखाल के काण्डई स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र को पानी, सड़क और पंचायत भवनों की 37 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी।
इसके उपरांत विकासखण्ड कल्जीखाल के अंतर्गत बिलखेत में पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया। पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि यहां शीघ्र ही क्षेत्र में फ्लाइंग सफारी का इंस्टिट्यूट खोला जाएगा। इससे स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण मिलने के साथ-साथ देश-विदेश से लोग यहां आकर पैराग्लाइडिंग का लुफ्त उठा सकेंगे। इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि गुजरखण्ड पंम्पिंग पेयजल योजना से कई गांवों को लाभ मिलेगा।
बिलखेत में आयोजित कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री महाराज ने जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान को बिलखेत में साहसिक खेलों के प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग एकेडमी की स्थापना के लिए भूमि तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नयार घाटी में पैराग्लाइडिंग साहसिक खेलों की गतिविधियों से एक ओर जहां शीतकालीन टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्रों का विकास भी संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल के बीर बिलिंग की तरह बिलखेत भी पैराग्लाइडिंग स्पोर्ट्स में विख्यात किया जायेगा। कहा कि जोशीमठ में सरकार द्वारा उचित कदम उठाये जा रहे है। आपदा ग्रस्त लोगों को जोशीमठ के समीप सुरक्षित स्थान पर बसाने की तैयारी गतिमान है। उन्होंने कहा कि ओली में शीतकालीन स्पोर्ट्स कराने की तैयारी है। इस दौरान उन्होंने कहा कि ब्लॉक प्रमुख और जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को प्रत्यक्ष चुनाव करवाने के लिये प्रयास जारी है जिससे ग्रामीणों को निष्पक्ष जनप्रतिनिधि मिल पायेगा। विलखेत में आयोजित कार्यक्रम में बीएसएफ की साहसिक खेल यूनिट के जवानो ने भी प्रतिभाग किया।
यह भी पढ़ें - चाय पीने उतरे पर्यटक की मर्सिडीज धूं धूं कर जली, मची अफरा-तफरी