उत्तर नारी डेस्क
मसूरी-देहरादून रोड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब ऋषि आश्रम के पास खड़ी एक मर्सिडीज कार में अचानक आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। जिसके बाद मसूरी पुलिस फायर सर्विस को इस घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
पुलिस के अनुसार, ये घटना बुधवार रात करीब 9 बजकर 40 मिनट के आस-पास की है। इस दौरान हरियाणा के पर्यटक अमित कुमार, आशीष कुमार, प्रवेश और नवीन ऋषि आश्रम के पास चाय पीने के लिए रुके हुए थे। अभी पर्यटक चाय ही पी रहे थे कि तभी अचानक कार से धुँआ निकालने लगा और देखते ही देखते कार आग की लपटों से घिर गई। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। गनीमत है है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
पुलिस ने बताया कि, बुधवार को ये सब पर्यटक मसूरी घूमने आए थे। देर रात मसूरी झील के निकट उनकी मर्सिडीज कार गर्म होने लगी, ऐसे में ये देख चारों वापस देहरादून के लिए मुड़ गए। इसी बीच ऋषि आश्रम के पास पहुंचकर वो चारों मैगी प्वाइंट के पास गाड़ी से नीचे उतरे और चाय पीने के लिए चले गए। तभी कार में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते कार धुंए और आग की लपटों से घिर गई। वहीं, मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने बताया कि हरियाणा की कार संख्या HR 26 BS 0263 आग से पूरी तरह से जल गई है। गनीमत की बात ये है कि सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : क्रेडिट कार्ड में इंश्योरेंस चार्ज हटाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार