Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : नाबालिक युवती को गलत आशय से भगाने वाला आरोपी गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 16.02.2023 को स्थानीय निवासी रिखणीखाल द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को अमरनाथ पुत्र सुरेंद्र नाथ, निवासी ग्राम-अन्दर गांव द्वारा गलत आशय से अपहरण कर लिए जाने के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 

SSP पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उक्त मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस उपाधीक्षक कोटद्वार के पर्यवेक्षण में गुमशुदा महिला की तलाश हेतु टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। गुमशुदा बालिका की ढूँढ खोज हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी-पतारसी करते हुए अपहरणकर्ता अमरनाथ को दिनांक 17.02.2023 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय पौड़ी के समक्ष पेश किया गया। जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है। युवती को बरामद कर आवश्यक कार्यवाही की गयी। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : मदद के बहाने A.T.M बदलकर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार


Comments