Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : 13 लाख की 85 किलोग्राम अवैध गांजे का परिवहन करने वाला गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 25.02.2023 जनपद की धुमाकोट पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत दौराने चैकिंग अभियुक्त रणधीर सिंह को अवैध 85 किलो अवैध गांजा स्विफ्ट डिज़ायर कार के साथ परिवहन करते हुए सिमड़ी पुलिस चेक पोस्ट धुमाकोट के पास से गिरफ्तार किया गया। जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना धुमाकोट पर NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी।    

अभियुक्त का नाम पताः-

रणधीर सिंह (उम्र 40 वर्ष), पुत्र चंद्रपाल सिंह, निवासी- वार्ड नंबर-15, मोहल्ला काजीपुरा, थाना सिविल लाइन, जनपद मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश)|

बरामद मालः-

1. 85 किलोग्राम अवैध गांजा

2. वाहन संख्या UP16AQ8638 (स्विफ्ट डिजायर कार)

पंजीकृत अभियोगः-

• मु0अ0सं0 4/2023, धारा- 8/20/27/29 NDPS ACT 

यह भी पढ़ें - CM धामी ने अखिल भारतीय बास्केटबॉल इन्विटेशन टूर्नामेंट के समापन अवसर पर किया प्रतिभाग, पुरस्कार किये वितरित


Comments