Uttarnari header

पौड़ी गढ़वाल : माँ ने जन्म देकर नवजात को सड़क पर फेंका

उत्तर नारी डेस्क 

जिस मां ने 9 महीने अपने कोख में रखा, वह न जाने आज क्यों निर्दयी हो गई। मां की ममता को कलंकित कर गई, इंसानियत शर्मसार हो गई। जिस मासूम ने अभी दुनिया में चंद घंटे जिया भी नहीं, उसे उसकी निर्दयी मां ने सड़क पर लावारिस फेंक दिया। बता दें, ये मामला पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आया है। जहां कलयुगी मां ने अपनी बेटी को जन्म देने के बाद उसे सड़क पर लावारिस फेंक दिया। जब तक किसी की नजर नवजात पर पड़ी, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने नवजात के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पौड़ी भेज दिया। 

जानकारी के अनुसार, ये मामला 3 फरवरी का है। जब पाबौ क्षेत्र में पौड़ी-बुआखाल-रामनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बूंगा मोड़ के पास एक नवजात का शव मिला। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया। साथ ही नवजात का डीएनए भी ले लिया गया है। वहीं, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आस पास के अस्पतालों, आशाओं और आंगनबाड़ी वर्करों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। 

चौकी प्रभारी दीपक पंवार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्रतीत हो रहा है कि नवजात बच्ची आज सुबह के समय ही पैदा हुई है और उसके परिजन उसे चिपलघाट बूंगा के पास छोड़ कर चले गए होंगे। उन्होंने कहा कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके आधार पर अग्रिम कार्रवाई पुलिस की ओर से की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - पाताल रुद्रेश्वर गुफा में रह रहे बाबा ने खुद को मारी गोली


Comments