उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 20.02.2023 को जनपद के थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्रान्तर्गत नीलकण्ठ में ड्यूटीरत्त पुलिस कार्मिकों को मन्दिर परिसर के आस पास काफी समय संदिग्ध एवं परेशान अवस्था में दिखाई दे रहा था। ड्यूटीरत्त पुलिस कार्मिकों ने संदिग्ध एवं परेशान युवक को विश्वास में लेकर उसके सम्बन्ध में जानकारी ली तो उसने अपना नाम नवीन वर्मा (उम्र-27 वर्ष), पुत्र बनारसी लाल वर्मा, निवासी-चिकानि, थाना-सदर, जिला-अलवर राजस्थान व शिक्षा Bsc, IIT BHU से होना बताया। साथ ही बताया कि वह सेक्टर-55 गुरुग्राम, हरियाणा में किराए के मकान रहकर वहीं प्राइवेट जॉब करता है। परिवार राजस्थान अलवर में रहता है एवं दिनांक 19.02.2023 की शाम को परेशान हालत में नीलकण्ठ आ गया था। उक्त युवक से मोबाइल नम्बर पूछने पर उसने अपने पिता का मोबाइल नंबर बताया।
उपलब्ध कराये गये मोबाइल नम्बर पर नीलकण्ठ चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक श्री प्रदीप कुमार द्वारा वार्ता की गयी। फोन पर युवक के पिता बनारसी लाल ने बताया कि उनका लड़का नवीन दिनांक 18.02.2023 से सेक्टर-55 गुरुग्राम हरियाणा से लापता है, जिसकी गुशुदगी की रिपोर्ट उनके द्वारा सेक्टर-55 गुरुग्राम, हरियाणा में दर्ज करायी गयी है। साथ ही युवक के पिता ने यह भी बताया कि उनका लड़का मानसिक रूप से परेशान चल रहा है एवं मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ से इलाज भी चल रहा है। युवक नवीन वर्मा को चौकी नीलकंठ में भोजन कराने के उपरान्त पुलिस की देखरेख में सुरक्षित रखा गया।
आज दिनांक 21.02.2023 को समय प्रातः3.00 बजे नवीन वर्मा के भाई विपिन वर्मा एवं पिता बनारसी लाल चौकी नीलकंठ पर आए उनसे वार्ता कर पूर्ण जानकारी करने के उपरान्त नवीन वर्मा उपरोक्त को उनके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया। उनके द्वारा पुलिस के इस नेक कार्य की प्रशंसा कर आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद दिया गया।
पुलिस टीम
1. उप निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार- प्रभारी चौकी नीलकंठ
2. हेड कांस्टेबल 120 ना0पु0 सुमन लाल
3. आरक्षी 305 ना0पु0 प्रेम सिंह
4. होमगार्ड 1156 सुभाष चंद्र
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : बाबा नीम करोली धाम पहुंची साउथ सुपरस्टार सामंथा