Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : बाबा नीम करोली धाम पहुंची साउथ सुपरस्टार सामंथा

उत्तर नारी डेस्क


देवों की भूमि 'देवभूमि' उत्तराखण्ड अपने अनेक मंदिरों और तीर्थ स्थानों के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है। यहां ऐसे कई चमत्कारिक मंदिर और तीर्थ स्थान हैं। जिनके पीछे लोगों की अगाढ़ श्रद्धा, प्रेम एवं भक्ति समर्पित है। इसी क्रम में बाबा नीम करोली के धाम मैं आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की भी कोई गिनती नहीं। बीते दिनों ही विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी नीम करोली बाबा के मंदिर पहुंचे थे। इसी क्रम में अब अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु भी बाबा के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंची हैं। जिसकी उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो स्टोरी शेयर की है। उस मे वो रिहर्सल करती नजर आ रही है जिसमें कैंची धाम की तस्वीर साफ दिखाई दे रही है।

बता दें, साउथ सुपरस्टार सामंथा इस समय नैनीताल, उत्तराखण्ड में वरुण धवन के साथ रूसो ब्रदर्स के प्रोजेक्ट सिटाडेल की शूटिंग के लिए आयी हुई हैं। सामंथा काफी सालों तक साउथ की फिल्मों में काम करती नजर आई हैं। उन्हें साउथ में बहुत बड़ा सुपरस्टार भी माना जाता है। इसके अलावा पुष्पा फिल्म के एक गाने में भी सामंथा नजर आई थी।

नैनीताल में स्थित है करोली बाबा का "कैंची धाम"

यह धाम नैनीताल की कैंची नामक जगह पर स्थित है। यहां की सड़कों का आकार कैंची जैसा होने के चलते इस जगह को यह नाम दिया गया है। बाबा नीब करौरी 1961 में पहली बार यहां आए थे। उन्होंने कैंची धाम आश्रम की स्थापना 1964 में की थी। बाबा ने अपने पुराने मित्र पूर्णानंद जी के साथ मिल कर यहां आश्रम बनाने का विचार किया था। जिसके बाद 1964 में बाबा ने यहां हनुमान मंदिर की स्थापना की थी। मंदिर के बगल से शिप्रा नदी गुजरती है। मान्यता है कि बाबा नीब करौरी को हनुमान जी की उपासना से अनेक चामत्कारिक सिद्धियां प्राप्त थीं। जिस वजह से लोग उन्हें हनुमान जी का अवतार मानते हैं। हालांकि वह आडंबरों से दूर रहते थे। न तो उनके माथे पर तिलक होता था और न ही गले में कंठी माला। एक आम आदमी की तरह जीवन जीने वाले बाबा अपना पैर किसी को नहीं छूने देते थे। यदि कोई छूने की कोशिश करता तो वह उसे श्री हनुमान जी के पैर छूने को कहते थे। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों को अब देना होगा ये नया टैक्‍स, पढ़ें



Comments