Uttarnari header

एक ही रात में 7 दुकानों के शटर उखाड कर चोरी करने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

उत्तर नारी डेस्क 

थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत 07 दुकानों के एक ही रात में शटर उखाड कर चोरी करने के सम्बन्ध में बीते 01 फरवरी को थाना बहादराबाद में दर्ज मु0अ0स0 26/2023 धारा 380, 457 भा.द.वि. का खुलासा करते हुए पुलिस टीम ने घटना से जुड़े 02 अभियुक्तों को दुकानों से चोरी लेपटॉप सहित अन्य चोरी की सामग्री के साथ दबोचने में सफलता हासिल की है।

घटनास्थल के आसपास के तमाम CCTV फुटेज खंगालने के बाद भी बेहद शातिर आरोपियों का कोई सुराग न मिल पाने पर मैन्युअल पुलिसिंग पर फोकस करते हुए मुखबिर तंत्र द्वारा दी गई महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दिनांक 07.02.2023 को अभियुक्त राहुल व हरिद्वारी को कलियर रोड से सुमननगर जाने वाले मार्ग से दबोचा। विवेचना के दौरान घटनाक्रम में 02 अन्य अभियुक्तों का भी हाथ होना प्रकाश में आया है।


Comments