उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से एक बड़ी ख़बर है। प्रदेश भर में 7 फरवरी से 9 फरवरी तक सस्ता गल्ले की दुकानें बंद रहेगी। बता दें, सत्ता गल्ला दुकानदारों ने केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। सत्ता गल्ला दुकानदारों का कहना है कि केंद्र सरकार ने पीएचएच और अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की है लेकिन सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को लाभांश देने की कोई व्यवस्था नहीं की है। जिस वजह से उन सभी का लाभांश लंबित है।
बता दें, ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रेवाधर बृजवासी ने बताया कि राष्ट्रीय संगठन के आह्वान पर कार्यबहिष्कार का फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने राशन विक्रेता राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत अंत्योदय अन्न योजना और प्राथमिकता वाले कार्डधारकों को तो लाभ दिया लेकिन लाभांश हेतु सस्ता गल्ला विक्रेताओं के लिए कोई व्यवस्था नहीं की। साथ ही कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी से विक्रेताओं को हो रही समस्या, राशन में घटतौली की समस्या, मानदेय लागू करने, नेट रिचार्ज न देने सहित अन्य समस्याओं से विक्रेता परेशान है लेकिन सरकार इन्हे अनदेखा कर रही है। जिस वजह से सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं में रोष है। वहीं, उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो वह सभी 22 मार्च को दिल्ली में संसद भवन का घेराव करेंगे।
यह भी पढ़ें - अग्निवीर योजना के तहत भर्ती प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, पढ़ें