उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में चारधाम यात्रा को लेकर बिगुल बज चुका है। ऐसे में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी 21 फरवरी यानि मंगलवार सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिहाज से पिछली बार की तरह इस बार भी रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इसके बिना चारधाम यात्रा संभव नहीं हो सकेगी। ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से किए जा रहे हैं।
बता दें, इस बार 25 अप्रैल प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। वहीं, विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल, 2023 को प्रात: 7 बजकर 10 मिनट पर खुलेंगे। ऐसे में पहले चरण में केदारनाथ और बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं। हालांकि, अन्य दो धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के लिए रजिस्ट्रेशन उस वक्त आरंभ किया जाएगा, जब इनके कपाट खुलने की तिथि तय हो जाएगी।
चारधाम यात्रा हेतु निम्न माध्यमों से रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है:
- वेबसाइट- https://registrationandtouristcare.uk.gov.in
- व्हाट्सएप नंबर 8394833833
- टोल फ्री नंबर 01351364
- मोबाइल एप- Tourist Care Uttarakhand
यह भी पढ़ें - UKPCS अभ्यर्थियों को मिलेगी फ्री परिवहन निगम की बस यात्रा

