उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में फेल हुए छात्रों को भी अब पास होने का एक और मौका दिया जाएगा है। इसके लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद सरकार इस व्यवस्था को लागू कर देगी है। जिससे छात्रों का साल खराब होने से बच सकेगा।
बता दें, उत्तराखण्ड बोर्ड की परीक्षा में हर साल करीब 50000 छात्र फेल हो जाते हैं और परीक्षा देने वालों की संख्या करीब ढाई लाख होती है। वहीं, 10वीं या 12वीं में फेल होने के बाद उन्हें पूरे साल की पढ़ाई दोबारा करनी पड़ती है। ऐसे में कई छात्र-छात्राएं पढ़ाई छोड़ रहे हैं। वहीं, उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सीमा जौनसारी ने बताया कि 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में फेल होने वाले छात्रों को पेपर बैग देने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए परिषद की बैठक में एक प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है।
गौर हो कि उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 10वीं या 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2023 16 मार्च से आयोजित की जाएगी। इस वर्ष हाई स्कूल में 1 लाख 32 हजार 115 तथा इंटरमीडिएट में 1 लाख 27 हजार 324 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। ऐसे में बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश में 1253 परीक्षा केंद्रों बनाये गए है। इन परीक्षा केंद्रों में 198 संवेदनशील तथा 15 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं।
यह भी पढ़ें - IMD द्वारा जारी की गई कलर-कोडेड मौसम चेतावनियां क्या होती हैं?

%20(2).jpg)