Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड के सुमित भट्ट ने CDS की परीक्षा में देशभर में हासिल किया दूसरा स्थान

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। उत्तराखण्ड के कई होनहार अपनी मेहनत और क्षमता के दम पर ही उच्च पदों पर काबिज हैं। इसी क्रम में अब मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले सुमित भट्ट ने आल इंडिया स्तर पर कम्बाइंड डिफेन्स सर्विस (CDS) परीक्षा में दूसरी रैंक पाकर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। सुमित की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से परिवार समेत पूरे गांव में जश्न का माहौल है। 

बता दें, सुमित भट्ट मूल रूप से सीमांत जिले पिथौरागढ़ के खतेड़ा गांव निवासी है। सुमित के पिता बसंत बल्लभ भट्ट का निधन काफी समय पहले हो चुका है। वो एक पूर्व सैनिक थे। परिवार की इस विषम परिस्थितियों से जूझते हुए देशभर में दूसरी रैंक हासिल करने वाले सुमित का लालन पालन उनकी मां दीपा भट्ट ने किया। सुमित की मां दीपा, सेना की आशा किरण में कार्यरत हैं। गौरतलब है कि सुमित ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा जेबी मेमोरियल मानस एकेडमी पिथौरागढ़ से उत्तीर्ण की है। सुमित ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता से मिली प्रेरणा एवं गुरूजनों को दिया है। 

यह भी पढ़ें - 12 मैडल हुए उत्तराखण्ड विंटर स्पोर्ट्स टीम के नाम


Comments