उत्तर नारी डेस्क
खेलो इंडिया 2023 Winter Games का आयोजन 10 से 14 फरवरी तक जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग शहर में किया गया। जहां उत्तराखण्ड की विंटर स्पोट्र्स टीम ने 12 मेडल अपने नाम किया है। बता दें, उत्तराखण्ड की टीम को 04 स्वर्ण पदक, 06 रजत पदक और 02 कांस्य पदक मिले हैं। जहां स्की माउंट्रेनिंग लाँग रेस में मयंक डिमरी ने 1 गोल्ड और जयदीपभट्ट ने एक सिल्वर मेडल लिया, वहीं वर्टिकल रेस में मयंक डिमरी ने 1 गोल्ड जयदीप भट्ट ने 1 bronze मेडल लिया है। आज स्की माउंट्रेनिंग स्प्रिंट रेस में जयदीपभट्ट ने गोल्ड और मयंक डिमरी ने सिल्वर मेडल लिया। वही स्नो शूज़ रेस में शालिनीराणा ने 3 सिल्वर मेडल और ऋषब रावत ने 1 Gold, 1सिल्वर और 1 bronze मेडल लिया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की शालिनी राणा ने नेशनल चैंपियनशिप में जीते दो पदक