Uttarnari header

uttarnari

यमकेश्वर पुलिस द्वारा महायोगी गुरुगोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं को किया गया जागरूक

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा जनपद के राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस में सम्मलित हुये गाँवों व नवसृजित थाना यमकेश्वर व चौकी बीरोंखाल के गाँवों में जाकर ग्रामीण महिलाओं व स्कूली छात्र-छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों, साईबर अपराधों, ड्रग्स से बचाव एवं उत्तराखण्ड पुलिस एप के गौरा शक्ति मॉडयूल आदि की जानकारी देकर जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु सर्वसम्बन्धित थाना प्रभारियों को आदेशित किया गया है। 

जिसके क्रम में दिनांक 25.02.2023 को नवसृजित थाना यमकेश्वर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत महायोगी गुरुगोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं को उत्तराखंड पुलिस एप की सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुये छात्राओं को महिला सम्बन्धी अपराधों के सम्बन्ध में उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देते हुये जागरूक किया गया। 

वहीं, छात्राओं को बढ़ते हुए अपराधों की रोकथाम, साइबर अपराधों से बचाव, सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों आदि के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही छात्राओं एवं स्कूल स्टॉफ को किसी भी अपराध एवं पुलिस सहायता हेतु यमकेश्वर थाना स्टॉफ, डायल-112 एवं जनपद के मुख्य-मुख्य मोबाईल नम्बर दिये गये।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : ग्रीन आर्मी देवभूमि उत्तराखण्ड द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर आयोजित किया कैंप


Comments