Uttarnari header

परिवहन मंत्री ने ISBT का किया औचक निरीक्षण, यात्रियों से की बातचीत, अधिकारियों को दिए निर्देश

उत्तर नारी डेस्क


आज बुधवार शाम परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने अचानक आइएसबीटी पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि मंत्री चंदन रामदास परिवार के साथ कार से दिल्ली जा रहे थे इस दौरान परिवहन मंत्री आइएसबीटी के औचक निरीक्षण को पहुंच गए। जहां आइएसबीटी की बदहाली देख उनका पारा चढ़ गया। परिवहन मंत्री ने न केवल बस अड्डे के सुधार के लिए चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया, बल्कि परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत भी की। इसके साथ ही उन्होंने आइएसबीटी में यात्रियों के बैठने, पेयजल व स्वच्छता समेत शौचालय की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने परिवहन निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत समस्त व्यवस्था दुरुस्त रखी जाएं। कहा कि एक हफ्ते के अंदर यात्रियों को बैठने के लिए बैंच की व्यवस्था की जाए।

पेयजल आपूर्ति बाधित न हो व शौचालय में पर्याप्त स्वच्छता रहे। यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी जानकारी बोर्ड पर चस्पा की जाएं। बुजुर्गजन को आवागमन के लिए कोई परेशानी न हो। परिवहन निगम के स्टाफ विश्राम कक्ष में मिली अव्यवस्था पर परिवहन मंत्री ने कहा कि चालक सैकड़ों किमी बस चलाने के बाद आते हैं और अगर उन्हें आराम ही नहीं मिलेगा तो वह दोबारा बस कैसे लेकर जाएंगे।

विश्राम कक्ष में पलंग की संख्या बढ़ाने और उन पर गद्दे लगाने के निर्देश दिए। टिकट मशीन रूम दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि एमडीडीए की ओर से बस अड्डे का सुधार कराया जा रहा। इसके निर्माण कार्य की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग के पास है। मंत्री ने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान रखने को कहा। आइएसबीटी के बाहर डग्गामार वाहनों के संचालन पर मंत्री ने नाराजगी जता परिवहन अधिकारियों को संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही चेतावनी दी कि अगर उन्हें डग्गामार वाहन संचालित होते दिखे तो अधिकारी नपेंगे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड पुलिस को मिला SKOCH अवॉर्ड



Comments