उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में भर्ती परीक्षाओं में हुई धांधली और देहरादून लाठीचार्ज के विरोध में आज सोमवार को भी बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन जारी रहा। वहीं, इस बीच देखने वाली बात यह रही कि धरना देने वाले एनएसयूआई के गुट ही आपस में बुरी तरह भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर लात घूंसे चल गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया।
बताया जा रहा है कि एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के नेतृत्व में एनएसयूआई का एक गुट अपना आक्रोश जताने के लिए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय के गेट पर पहुंचा हुआ था। इसी दौरान दूसरे गुट के कार्यकर्ताओं ने उन्हें कांग्रेस भवन के अंदर आने से रोकने के लिए गेट को बंद कर दिया। फिर क्या था, दोनों गुटों में जमकर बेल्ट और लात-घूंसे चले। उधर, शहीद स्मारक पर धरना दे रहे युवाओं के खिलाफ भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। धारा 144 के उलंघन में चार नामजद और 50-60 अन्य के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। वहीं, इस झगड़े से बीजेपी को एक बार फिर कांग्रेस पर तंज कसने का मौका मिल गया है।
यह भी पढ़ें - 13 वर्षीय बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत