उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के "ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025" अभियान को सार्थक बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। CO ऑपरेशन निहारिका सेमवाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा श्यामपुर क्षेत्रांतर्गत से बांस बगड़ घाट, चमोली निवासी दिनेश व देवेंद्र को 02 अलग-अलग वाहनों से 121 kg से ज्यादा अवैध गांजे की तस्करी करते हुए दबोचा गया। जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए है। पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा गांजा चमोली से लाना बताया और उक्त माल डोईवाला निवासी राजेंद्र का होना बताया गया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त डिजायर व महिंद्रा KUV 100 गाड़ी जब्त कर ली है।
यह भी पढ़ें - बेटी के हाथ पर आई खरोंच, गुस्से में पिता ने पड़ोसी के एक डॉग पर चढ़ाई गाड़ी और दूसरे को मार दी गोली

(1)%20(1).jpg)