उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आया है। यहां बीते दिन रविवार को पौड़ी-कोटद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाटीसैंण के केसरपुर के समीप एक कार अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस घटना में कार सवार एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक महिला की हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त कार में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे सवार थे। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पाटीसैंण पुलिस समेत स्थानीय ग्रामीणों ने घायलों का रेस्क्यू कर 108 एंबुलेंस की मदद से हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली पहुंचाया। वहीं, पुलिस ने बताया कि ये टिहरी जिले के बागवान क्षेत्र के ग्राम सिलेठे जोगियाना से लैंसडाउन जा रहे थे। कार इंद्र दत्त रतूड़ी चला रहे थे। वाहन में उनके साथ उनकी पत्नी नीलम रतूड़ी तथा बच्चे आरव और आदित्य सवार थे। दुर्घटना में नीलम रतूड़ी गंभीर रूप से घायल हुई हैं, जबकि अन्य खतरे से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने चोरी के माल को खरीदने वाले सुनार को UP से किया गिरफ्तार