Uttarnari header

गांधी पार्क के पास बेरोजगार युवाओं का धरना प्रदर्शन, रूट डायवर्ट

उत्तर नारी डेस्क

गांधी पार्क के पास बेरोजगार युवाओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिस कारण घंटाघर से ग्लोब चौक तक मार्ग पूर्ण रूप से बंद है। अतः आईएसबीटी से राजपुर रोड जाने वाले तथा राजपुर रोड से आईएसबीटी / अन्य मार्गों की ओर जाने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि निम्न मार्गों का प्रयोग करें – 

1. राजपुर रोड से आईएसबीटी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रुट – 

राजपुर रोड - बहल चौक से ग्लोब चौक से पैसेफिक तिराहा से कनक चौक से रोजगार तिराहा से बुद्धा चौक / दर्शन लाल चौक से आईएसबीटी की ओर भेजा जायेगा।

2. सहारनपुर रोड से राजपुर रोड की ओर जाने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान – 

दर्शनलाल चौक से लैंसडाउन चौक से कनक चौक से रोजगार तिराहा से सर्वे चौक से बहल चौक से राजपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

3. प्रेमनगर से राजपुर रोड की ओर आने वाले वाहनों के लिए रुट प्लान – 

प्रेमनगर से बल्लुपुर चौक से कैन्ट तिराहा से हाथीबडकला मार्ग से दिलाराम चौक मार्ग से राजपुर रोड की ओर भेजा जायेगा।

अतः सभी वाहन चालकों से अनुरोध / अपील है कि अपने गंतव्य स्थल पर पहुंचने हेतु उक्त मार्गों अथवा लिंक मार्गों का प्रयोग करें।

यह भी पढ़ें - कुल्हाड़ी से वार कर मजदूर को उतारा मौत के घाट


Comments