Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : शादी करने जा रहीं चक दे गर्ल चित्राशी रावत, यह हैं उनके हमसफर

उत्तर नारी डेस्क 


बॉलीवुड में भी लगता है कि इस समय शादियों का सीजन चल रहा है। इन दिनों लगातार किसी न किसी हस्ती की शादी की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं, अब खबर है कि शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘चक दे इंडिया‘ में कोमल चौटाला का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस चित्राशी रावत 4 फरवरी यानी कल शनिवार को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ध्रुवादित्य भगवानानी के साथ जन्म जन्मांतर के बंधन में बंधने जा रहे हैं। ध्रुवादित्य और चित्राशी की शादी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में होगी। वर-वधु के स्वजन व पारिवारिक मित्रों के आने का सिलसिला आज से शुरू हो जाएगा।

बता दें, अब शादी की खबरों पर मुहर लगाते हुए चित्राशी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा है कि वह बहुत सादगी से शादी कर रही हैं। एक्ट्रेस ने कहा, 'ध्रुव रायपुर (छत्तीसगढ़) के रहने वाले हैं और हमने बिलासपुर में शादी करने क फैसला किया है। आज 3 फरवरी की को हल्दी और मेहंदी की रस्में होंगी। इसी दिन सगाई का फंक्शन और कॉकटेल पार्टी भी रखी गई है।' वह कहती हैं, ‘हम मूल रूप से देहरादून में कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। हमने सोचा था कि सिंपल शादी करेंगे, पैसे बचाएंगे और ट्रैवल करेंगे। हालांकि, हमारे परिवार कुछ और ही चाहते थे उनका कहना है कि शादी एक ही बार होती है तो धूमधाम से करो। तो शादी में कुछ क्लोज फैमिली और फ्रेंड्स ही शामिल होंगे। 

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : बर्ड वाचिंग फेस्टिवल का विधान सभा अध्यक्षा ऋतू खंडूड़ी भूषण ने किया शुभारंभ


Comments