उत्तर नारी डेस्क
भराड़ीसैंण (गैरसैंण) विधानसभा में शुरू होने जा रहे बजट सत्र के दौरान धामी सरकार 15 मार्च को वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी। 15 फरवरी को हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में बजट सत्र गैरसैंण में 13 से 18 मार्च तक आयोजित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई थी।
बता दें, अपर सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य शमशेर अली ने विधानसभा सत्र का अनंतिम प्रस्ताव जारी कर दिया है, इसके तहत 13 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा उसके बाद 15 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित होगा, बता दें इसी दिन वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल बजट के प्रस्ताव को पेश करेंगे।
16 मार्च को बजट पर चर्चा होगी और विभागवार अनुदान मांगों का प्रस्तुतिकरण, उन पर विचार और मतदान होगा। 17 मार्च को असरकारी कार्य भी होगा। 18 मार्च को विनियोग विधेयक पास होगा।
बता दें गैरसैंण में भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में मार्च 2020 के बाद से कोई सत्र आयोजित नहीं हुआ। विपक्ष ने कुछ समय पहले वहां सत्र का आयोजन न होने को मुद्दा बनाया था, सरकार ने पिछले वर्ष देहरादून में हुए शीतकालीन सत्र के दौरान सदन में घोषणा की थी कि बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में होगा, जिसके बाद पिछले दिनों प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र करने का निर्णय लिया था।
यह भी पढ़ें - पुरानी पेंशन बहाली की हल्द्वानी महारैली हेतु चला जागरूकता अभियान

