उत्तर नारी डेस्क
पिछले साल 30 दिसंबर को एक कार दुर्घटना में भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत हादसे का शिकार हो गए थे। जिस के बाद उनका इलाज मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में चल रहा था। अस्पताल में लगभग 1 महीना बिताने के बाद अब वह अपने घर पहुंच गए हैं, जहां से वह लगातार अपनी रिकवरी को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस को अपडेट देते रहते हैं। उसी क्रम में अब ऋषभ ने 10 फरवरी की शाम को एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने फोटो भी पोस्ट की है। इन फोटो में साफ दिख रहा है कि उन्होंने अब थोड़ा-थोड़ा चलना भी शुरू कर दिया है।
बता दें, बीते शुक्रवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऋषभ ने अपनी दो फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो अपने पैरों पर खड़े दिख रहे हैं। हालांकि उन्होंने बैसाखी का सहारा लिया है, लेकिन यह पहली बार है जब एक्सीडेंट के बाद ऋषभ अपने पैरों पर खड़े दिखाई दिए हैं। ऋषभ की यह फोटोज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही हैं। वहीं, ऋषभ ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है, "एक कदम आगे के लिए, एक कदम मजबूती के लिए और एक कदम बेहतरी के लिए।
बताते चलें कि इससे पहले भी ऋषभ पंत ने ट्वीट करते हुए फैंस और मेडिकल टीम से मिले सहयोग के लिए उन्हें शुक्रिया अदा किया था, इसके साथ ही खास तौर पर बीसीसीआई और बोर्ड के सचिव जय शाह का भी शुक्रिया अदा किया था। उन्होंने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी शेयर करते हुए कहा था कि उनकी सर्जरी सफल रही है, हादसे के बाद पंत की जान बचाने वाले और उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले रजत कुमार और निशु कुमार के लिए पंत ने अलग ट्वीट कर दोनों का आभार जताया था।
यह भी पढ़ें - मां ने 8 लाख में किया था 3 माह के मासूम का सौदा, सलाखों के पीछे पहुंचे 4 आरोपी