उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के मालसी स्थित सिनोला गांव की रहने वाली क्रिकेटर स्नेह राणा को आईसीसी टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में छठा स्थान मिला है। स्नेह के करियर की ये सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। आपको बता दें, स्नेह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हरफनमौला खिलाड़ी हैं, जो गेंदबाजी के साथ ही बल्लेबाजी में भी अपने जौहर दिखाती हैं। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने जा रही है।
इस विश्व कप में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टी-20 विश्वकप के लिए भारत की ओर से जो टीम फाइनल की गई है, उसमें स्नेह राणा भी शामिल हैं।
स्नेह ने साल 2014 में भारत की तरफ से वनडे में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था, लेकिन कुछ समय बाद ही वह चोटिल होकर टीम से बाहर हो गईं। फिर भी स्नेह ने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत व प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जोरदार वापसी की।
बताते चलें, वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले मिताली राज की टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 फरवरी, 2022 से शुरू होने वाली 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में भी भाग लेगी। जिसके बाद टीम इंडिया 6 मार्च को तौरंगा में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला विश्व कप मैच खेलेगी। इसके बाद टीम न्यूजीलैंड से 10 मार्च, वेस्टइंडीज से 12 मार्च, इंग्लैंड से 16 मार्च, ऑस्ट्रेलिया से 19 मार्च, बांग्लादेश से 22 मार्च और साउथ अफ्रीका से 27 मार्च को भिड़ेगी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड ब्रेकिंग : देहरादून में लगी धारा 144