Uttarnari header

आगामी 3 से 5 मार्च को राजभवन में आयोजित होगा वसंतोत्‍सव, लगेगी फूलों की प्रदर्शनी

उत्तर नारी डेस्क


राजभवन देहरादून में हर वर्ष आयोजित होने वाली पुष्प प्रदर्शनी वसंतोत्सव इस वर्ष 3 से 5 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाले इस उत्सव में लोगों को फूलों का संसार दिखने को मिलेगा। उद्यान विभाग की ओर से 158 प्रजातियों के रंग बिरंगे फूलों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसके अलावा स्कूली बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता, रूफ गार्डनिंग प्रतियोगिता समेत अन्य कार्यक्रम होंगे। वसंतोत्सव में शहद के संबंधित उत्पादाें को प्रदर्शित किया जाएगा। उद्यान निदेशक डॉ. एचएस बवेजा ने बताया कि तैयारियां शुरू की गई है। पहली बार वसंतोत्सव तीन दिन तक चलेगा। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 14 वर्षों बाद अपने पैतृक गाँव पहुँची मुलायम सिंह की बहू अपर्णा बिष्ट यादव


Comments